ट्रेन से कटकर युवक की मौत
जौनपुर(01जन.)। शाहगंज स्टेशन के उसरहटा रेलवे क्रासिं के समीप सोमवार की देर रात ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी।
उसरहटा स्थित गेट संख्या 58 के समीप देर रात उधर से गुजर रहे राहगीरों ने 30 वर्षीय अज्ञात का क्षत-विक्षत शव देखकर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई एसपी वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटे। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।