मड़ियाहूं(जौनपुर)30दिस.।मड़ियाहूं नगर स्थित एक हॉस्पिटल में रविवार की शाम जन्म के दूसरे ही दिन बच्चे की हुई मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी संजीव प्रजापति की पत्नी खुशबू प्रजापति को गत शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने खुशबू को नगर के जलालपुर रोड पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां शुक्रवार की रात में ही 10 बजे उसने एक पुत्र को जन्म दिया। उस दौरान जच्चा बच्चा दोनो ही स्वस्थ थे। परिजन शनिवार को दोपहर जच्चा बच्चा को लेकर घर चले गए परन्तु शाम होते ही बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन पुनः दोनो को अस्पताल लेकर आ गए जहाँ रविवार की शाम इलाज के दौरान ही उक्त बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत होते ही परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया तो पुलिस को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। घण्टे भर हंगामे के बाद परिजन किसी तरह समझाने बुझाने के बाद शांत हुए। इस सम्बंध में डॉक्टर ने बताया कि परिजन बगैर मेरे इजाजत के जच्चा बच्चा को घर लेकर चले गए। घर पर बच्चे की तबियत अधिक गड़बड़ हो जाने पर ये लोग आए जिससे बच्चे को बचाया नही जा सका।