राज्यमंत्री ने गरीबों में बांटे 400 सौ कम्ब
जौनपुर(29दिस.) खुटहन क्षेत्र के गभीरन मण्डल के गठाना, रानीपुर, मीरापुर, गभीरन, मैरवा, बस्ती बन्दगाव, मुज्जकीपुर, जालिवपुर, नुरूद्दीनपुर, पूराअंधरी, मोलनापुर, नगहटी आदि गांव के लाभार्थियों को शनिवार को बढ़ती ठण्ड के कारण सरकारी योजना के तहत 400 लाभार्थी गरीबों में राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कंबल वितरित किया। श्री यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनता को राज्य सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों के विषय मे बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही गरीबों, मजलूमों, किसान, खेतिहर, वंचितों आदि की बैशाखी है। भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार की हर एक योजना हर वंचित व्यक्ति के लिए है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गॉव-2 तथा हर घर को निःशुल्क गैस सिलेंडर दिया गया। जिससे घर में मौजूद मातृशक्ति को बहुत लाभ पहुँचा है। महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार ने भारत स्वच्छता अभियान के तहत हर घर को निःशुल्क इज्जत घर सुलभ करवाया है। जिससे नारी की सुरक्षा तथा स्वच्छता अभियान को बल मिला है। जन धन योजना के तहत हर व्यक्ति का खाता बैंक में खुलवाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। जो कि गरीबों की गरीबी दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा अच्छी सड़क, आवास, किसान कर्जमाफी आदि योजनाएं जन-2 को लाभान्वित कर रही है।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिह विनय मिज्ञा , भाजयुमो जिलामहामंत्री अजय यादव ,श्यामबाबू यादव ,त्रिभुवन यादव , सूबेदार सिंह,हीरा सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, देवेंद्र सिंह,प्रधान संजय विश्वकर्मा, विनोद यादव ,संजीव पाठक, रिंकू ,राजवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।