समाज सेवा में कोणार्क कम्पनी का सराहनीय प्रयास- डीएम
डीएम ने कम्पनी में बाँटे कम्बल मेधावियो को किया सम्मानित
जौनपुर(27दिस.)। समाजिक क्रिया कलापो में कोणार्क कम्पनी का प्रयास सराहनीय ही नही अपितु अनुकरणीय भी है। यह बात जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने चन्दवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाईबर सीमेंट चादर बनाने वाली यू ए एल कम्पनी परिसर में आयोजित कम्बल वितरण और मेधावी छात्र समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जरूरत मन्दो के लिए इस कम्पनी की तरह अन्य उद्यमियों को आगे आना चाहिए।शिक्षा चिकित्सा बिजली सिचाई सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की उन्होंने विस्तार से रुपरेखा प्रस्तुत की।गोशाला निर्माण और छुट्टा पशुओ के रख रखाव के लिए कोणार्क कम्पनी सहित सक्षम लोगों से सहयोग की अपील की।विशिष्ट अतिथि पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस कम्पनी ने समाज सेवा के बल पर ही क्षेत्रवासियों कब दिलो पर राज के रही है।जनसेवा का दायरा बढ़ाने की मांग पर कम्पनी प्रबन्धन ने सहयोग की बात कही।इस अवसर पर गरीबो में 750 कम्बल बांटे और उन्हें भोजन भी कराया गया।32 मेधावी छात्रों को डी एम ने नकद धनराशि सहित स्कूल बैग और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मेधावियों में मुख्यरूप से आँचल पाल सौरभ प्रजापति आकाश यादव तांसू जायसवाल सौरभ यादव काजल गौतम दिव्या सिंह प्रीति आदित्य डेविड रहे।कम्पनी के ईडी के एन पी सिन्हा डीजीएम जी एस बाहेती डीजीएम सेल्स जे के वर्मा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।अध्यक्षता एक्जक्यूटिव डायरेक्टर केएनपी सिन्हा और सन्चालन मुरली पाल ने किया।इस अवसर पर सूर्यनाथ सिंह ध्रुव कुमार सिंह डी एन उपाध्याय ए वी सिंह धनंजय मिश्र,आदित्य नारायण सिंह करिया सिंह नीरज पहलवान सुदामा पांडेय प्रधान रायसाहब सिंह नवीन सिंह हरिराम पाल रामचन्द्र यादव अंजनी मिश्र उपेंद्र यादव रहे ।