जौनपुर(14जून)। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गांव में बीते शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में लाठी डंडे व धारदार हथियार फावड़ा से जमकर मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष से एक तथा दूसरे पक्ष से तीन को गंभीर चोटे आई है। दूसरे पक्ष के रामपूजन चौरसिया को गंभीर हालत में जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि रामपूजन चौरसिया और
मोहनलाल चौरसिया में काफी अरसे से जमीनी विवाद चला आ रहा है। विपक्षी मोहनलाल अपने हिस्से की जमीन का निर्माण कर लिया है बावजूद कमजोर पट्टीदार रामपूजन के हिस्से की जमीन को हड़पने की नियत रखते थे। जिसके कारण सिविल कोर्ट में मुकदमा कर दिया जो लम्बित है। कोरोना के चलते पट्टीदार मोहनलाल के घर सभी युवक मुबंई से आएं हुए है। आरोप है कि पट्टीदारों ने लामबंद होते हुए शनिवार को रामपूजन के हिस्से में शौचालय आदि बनाना शुरु किया तो रामपूजन चौरसिया ने मना किया आरोप है कि मोहनलाल पुत्र राम नंदन प्रदीप उर्फ बबलू, दिलीप, रवि, चंदन चौरसिया ने लाठी, डण्डा, फावड़ा एवं धारदार हथियार से धावा बोल दिया बचाव में उतरे रामपूजन पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई हुई जिसमें बुन्देल चौरसिया पुत्र राम नंदन, राम पूजन व रतनलाल पुत्र बुन्देल चौरसिया निवासी जालकपूर नहोरा को मारकर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के मोहनलाल को भी हल्की चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी ईलाज के लिए लाया गया जहां से डाक्टरों ने रामपूजन चौरसिया को गंभीर चोट लगने के कारण 18 टांका लगाकर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। जबकि बुंदेल को आठ टांका लगाया गया। चोरी और सीनाजोरी के तर्ज पर मोहनलाल चौरसिया ने घटना के तुरंत बाद जलालपुर थाने पर पहुंचकर अपनी तहरीर देकर मामले को दूसरी तरफ पुलिस के सामने मोड़ने का भी प्रयास किया। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर चौरसिया समाज के पदाधिकारी को धारदार हथियार से हमलाकर किया घायल