जौनपुर (11जून)। गौराबादशाहपुर धर्मापुर क्षेत्र के सम्मोपुर कलां गांव में प्रस्तावित मनरेगा चकरोड सड़क निर्माण के कार्य को गांव के कुछ कतिपय लोगो द्वारा गुरूवार को रुकवा दिया गया। कार्य रोके जाने की जानकारी ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा एसडीएम को लिखित रूप से दे दी गयी है।
बता दे कि धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के सम्मोपुर कला गांव में गुरूवार को मनरेगा के तहत 200 मीटर प्रस्तावित चकरोड सड़क का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा प्रारम्भ कराया गया। चकरोड का कार्य जैसे ही मनरेगा मजदूरों ने शुरू किया तभी गांव के राधेश्याम पाठक, दिवाकर पाठक, कृष्ण कुमार पाठक व अन्य ने मौके पर आकर रोक दिया। सूचना पर जफराबाद थाने की पुलिस भी आ गई। ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने उन लोगो से कार्य रोकने का कारण पूछा तो उन्होंने चकरोड विवादित जमीन पर प्रस्तावित होने की बात कही। जब कि ग्राम प्रधान का कहना है कि उक्त जमीन विवाद रहित है और अभी तक इस जमीन पर कोई विवाद नही रहा है, फिर भी यह लोग अपने पड़ोसी विवाद के चलते उक्त चकरोड को रोक रहे है, जो सरासर गलत है। ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव व रोजगार सेवक पूनम पांडेय ने एसडीएम सदर को लिखित रूप से चकरोड रोकने की सूचना से अवगत करा दिया है।