मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। मुंगराबादशाहपुर नगर में मंगलवार के दिन साप्ताहिक बन्दी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता व संरक्षक राजीव केसरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामप्रवेश कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ नगर में भ्रमण किया । जिसमें सप्ताहिक बन्दी मंगलवार को देखते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मोहल्ला नई बाजार तक भ्रमण किया । इस दौरान बन्दी का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गयी। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम -1962 के तहत साप्ताहिक बन्दी के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सप्ताह के अलग-अलग दिन बन्दी के लिए निश्चित किए गए हैं। मुंगराबादशाहपुर नगर में मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी का दिन निर्धारित है। दिन निश्चित होने के बाद भी कई क्षेत्रों में दुकानदारों की तरफ से इसका पालन नहीं किया जा रहा है। सुबह से रात तक दुकानें खोली जा रही है। साप्ताहिक बन्दी का अनुपालन न किए जाने की मिल रही शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी अमिताभ यादव को अभियान चलाकर साप्ताहिक बन्दी का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सप्ताहिक बन्दी का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए जिसको लेकर नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता व संरक्षक राजीव केसरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामप्रवेश कुशवाहा सहित पुलिस बल के साथ समूचे नगर में भ्रमण कर खुली हुई दुकानों को बन्द करवाकर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी। इस सम्बन्ध में उपनिरीक्षक रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि प्रशासन को साप्ताहिक बन्दी न होने की शिकायत मिल रही थी। इसके क्रम में जिलाधिकारी की ओर से बन्दी का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि बन्दी के दिन अपनी दुकान बन्द रखें अन्यथा दुकान खुली पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कांस्टेबल इन्द्रदेव सिंह, कांस्टेबल रवीन्द्र यादव, विश्वनाथ जायसवाल व कांस्टेबल राम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।