मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। मुंगराबादशाहपुर नगर से सटे गाँव सरायरुस्तम में मुम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे एक युवक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से समूचे गाँव सहित मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
*मुंगराबादशाहपुर नगर से सटे गाँव मे कोरोना पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कम्प।प्रधान ने पूरे गाँव को कराया सेनेटाइज*
बताते है कि मुंगराबादशाहपुर नगर से सटे सरायरुस्तम गाँव निवासी प्रकाश चन्द्र रजक पुत्र स्व0 महादेव रजक उम्र लगभग 30 वर्ष जो मुम्बई में रह कर कपड़ा धोने का कार्य करता था। विगत दिनों मुम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर आया था। प्रारम्भिक जाँच के दौरान उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसकी कोरोना जाँच करायी गयी थी। कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजटिव आते ही जहाँ उसके परिजनों में कोहराम मच गया वही समूचे गाँव समेत मुंगराबादशाहपुर नगर में भी हड़कम्प मच गया। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग समेत ग्राम प्रधान पति अरुण कुमार ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव को फोन से दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुए उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव ने घटना से उच्चाधिकरियों समेत सीएमओ को भी अवगत कराया । शनिवार को दोपहर प्रकाश चन्द्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को देर शाम लगभग छ बजे गाँव मे मरीज को ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेन्स के साथ पहुँची। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित प्रकाश चन्द्र को ले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । ग्राम प्रधान पति अरुण कुमार ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू से निवेदन कर पावर सेनेटाइजर मशीन मंगवाकर समूचे गाँव को सेनेटाइज करवाया। कोरोना वायरस के की दहशत से गाँव के लोग सहमे हुए है और घरों से बाहर नही निकल रहे है । इस मौके पर ग्राम प्रधान श्यामा देवी, अरुण कुमार, बैजनाथ साहू, बृजलाल फकीरी, लालचन्द्र, रामदेव, मुन्नालाल उपस्थित रहे।