जौनपुर(26 दिस.)। जिले में प्रतिबंध के बावजूद चायना मांझा का धडल्ले से प्रयोग हो रहा है। बुधवार को प्रतिबंधित चायना मांझा ने एक अधिवक्ता की गर्दन काट दी , दूसरे व्यक्ति की अंगुली कट गयी।
मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही चायना मांझा बाजारों से पट गया है। जिससे पतंग उड़ाते समय प्रतिबंधित चायना मांझा से घटनाओ को दौर शुरू हो गया । इस वर्ष की पहली वारदात की जद दो युवा अधिवक्ता ही आ गये है।इस हादसे में एक अधिवक्ता की गर्दन पर चोटे आयी तो दूसरे के हाथ अगुंली कट गयीदोनो वकीलो का इलाज निजी चिकित्सालय कराया गया।