वीडियो ने खुले में शौच रोकने के लिए स्वच्छा ग्राहीयो को किया प्रेरित।
बरसठी (जौनपुर)26 दिस.। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर खुले मे शौच को रोकने तथा इससे होने वाली बीमारियों से बचने के लिए वीडियो की अध्यक्षता में ब्लाक मे गठित हर गाव के स्वच्छाग्राही की बैठक हुई जिसमे उन लोगो को गाव गाव मे जाकर स्वच्छता के बारे मे जानकारी देने और लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
बरसठी वीडियो राजीव शर्मा ने ब्लाक मुख्यालय पर बैठक कर स्वच्छताग्राहीयो को जानकारी देते हुए कहा की खुले मे शौच करने से ही बीमारियों की शुरुआत होती है जिससे हमारे शरीर मे तरह तरह की बिमारी उत्पन्न होती है। इसके रोकथाम के लिए शौचालय जरूरी है।स्वच्छा ग्राही हर गाव मे जाकर जिनके पास शौचालय नही है उन्हे शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेगे साथ मे जिन लोगो के पास शौचालय है उन्हें शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगे। और ये लोग गाव मे टोली बनाकर सुबह सुबह सीटी बजाकर खुले मे शौच करने वालो को रोकेगे उन्हें इससे होने वाले रोगो के बारे मे जानकारी देगे।बैठक में स्वच्छताग्राहीयो को बैग सीटी जैकेट परिचय पत्र दिया गया। बैठक में एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार मिश्रा सुरेंद्र बिन्द दिनेश यादव जटाशंकर तिवारी शेखन सरोज राजेश यादव सुनील गौतम उपस्थित रहे।