ओवर लोड अनियंत्रित गिट्टी लड़ी ट्रक पलटी की दुकान धवस्त
जौनपुर(26दिस.) जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार मे मुख्य चौराहा पर बुधवार को सुबह गिट्टी लदी एक ट्रक जलालपुर-थानागद्दी सड़क पर दाहिने तरफ पलट गयी।जिससे करीब आधा दर्जन दुकानें ध्वस्त हो गईं। संयोग अच्छा था कि यह घटना बिल्कुल सुबह तब हुई जब लोग अपने घरों पर थे और उनकी दुकाने बंद थीं। एक दो घंटे बाद यह घटना होती तो कई लोग ट्रक की चपेट मे आ जाते।ट्रक जलालपुर की तरफ से थानागद्दी की तरफ जा रही थी।यह जैसे ही पराऊगंज चौराहा पर पहुंची उधर उत्तर दिशा में चक्के मार्ग से इधर मुख्य सड़क मार्ग पर एक ट्रक आ रही थी।तभी गिट्टी लदी ट्रक दाहिने तरफ पटरी पर उतारना चाहा तो ढाल वाली खराब सड़क और नाले की वजह से ट्रक पलट गयी। इस घटना में मोनू गुप्ता की मोबाइल की दुकान, छोटे लाल यादव के मिष्ठान भंडार, राजकुमार चौरसिया की पान की दुकान के अलावा अन्य दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। उधर मौका देखकर ट्रक चालक वहां से भाग निकला।पुलिस ने ट्रक खलासी को पकड़ लिया है।उक्त घटना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी से उत्तर महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट हुई है।पुलिस ट्रक को हटाने के प्रयास मे लगी है।वहीं घटना से थानागद्दी-जलालपुर और पराऊगंज-थौर मार्ग पर आवागमन प्रभावित है,लोग किसी तरह से निकल रहे है। जिस समय यह घटना हुई बाजार मे सामान खरीदने गए प्रदीप मिश्रा नामक क्षेत्रीय नागरिक अपने बचाव में भागते समय गिरकर जख्मी हो गया।उसका उपचार स्थानीय निजी चिकित्सालय मे कराया गया।