जौनपुर(24मई)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बरमदेवा गांव में एक अधिवक्ता को उनके ही पट्टीदारों ने घर के बहु, बेटियों को आम के पेड़ की डाली की विवाद में घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। घर से बाहर निकलने पर जान से मारने और जिंदा जला देने की भी धमकी दिया जा रहा है जिससे अधिवक्ता का परिवार दहशत में है। सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने से मड़ियाहूं अधिवक्ता संघ ने पुलिस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा किया है।
बता दें कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बरमदेवा निवासी जयप्रकाश सिंह एडवोकेट मड़ियाहूं तहसील में अधिवक्ता हैं। पीड़ित अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि ग्राम सभा ब्रह्मदेवा थाना मडियाहू में मेरे पट्टीदारों द्वारा मेरी लड़कियों को लाठी डंडा लेकर बार-बार बाहर निकलने से रोका जा रहा है और आम की डाल को जबरदस्ती काट रहे हैं। लड़कियां बोलती हैं तो भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और मारने के लिए दौड़ा रहे हैं। प्रतापगढ़ एवं पूरे दयाल से कुछ दबंगों को बुलाकर जिंदा जला देने और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं जिससे मेरे परिवार और मेरी जानमाल की रक्षा की जाए मेरी परिवार इन दबंगों से दहशत में है। मड़ियाहूं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह एवं महामंत्री बीएल यादव ने पुलिस द्वारा अधिवक्ता की परिवार की रक्षा नहीं किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहां है कि समाज की एक जागरूक अधिवक्ता की रक्षा पूरी नहीं कर पाएगी तो दबंगों का मनोबल बढ़ता जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के अधिवक्ता को जिंदा जला देने और जान से मारने का मिल रही धमकी, दहशत में परिवार।