• प्रयागराज चार एडीजे प्रोन्नत, सात जिला जजों के कार्यक्षेत्र बदले
• हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना
प्रयागराज(25दिस.)।हाईकोर्ट द्वारा जारी एक अधिसूचना के तहत चार अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों को जिला जज बनाया गया है। जबकि सात जिलों के जिला जज के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
सूची के अनुसार हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के सीनियर रजिस्ट्रार अनिल कुमार पुंडीर को मेरठ का जिला जज बनाया गया है, जबकि मेरठ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह लखनऊ बेंच के सीनियर रजिस्ट्रार होंगे। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी के जिला जज विनोद कुमार तृतीय को जिला जज फतेहपुर के पद पर भेजा गया है। यूपी जल निगम में विधि सलाहकार मुकेश मिश्र को प्रोन्नति देकर जिला जज मऊ बनाया गया है। मऊ के जिला जज जयश्री अहूजा को फर्रुखाबाद का जिला जज और फर्रुखाबाद के जिला जज अरुण कुमार मिश्र को देवरिया का जिला जज तथा देवरिया के जिला जज राधेश्याम यादव को बांदा भेजा गया है। बांदा के जिला जज रहे चंद्रभान तृतीय अब भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और समझौता अधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी होंगे। कुशीनगर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवशंकर प्रसाद को प्रोन्नति देकर लखीमपुर खीरी का जिला जज तथा रमेश चंद्र पंचम को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बागपत से हाथरस का जिला जज बनाया गया है। हाथरस में जिला जज रहे विशेष शर्मा को रामपुर भेजा गया है।