अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय आंदोलन पर आयोजित हुआ भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न।
शाहगंज(जौनपुर)24दिस.। अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री में सोमवार को राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताओं पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
कॉलेज के बरलाश हाल में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, टीपू सुल्तान, अशफाकुल्लाह खां एवं सुभाष चंद्र बोस पर राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान की भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ओमामा फैज़ान द्वारा कुरान की आयत से हुआ। जिसमें प्रथम स्थान आबिद फ़ैयाज़ द्वितीय स्थान पर आयूष पांडेय एवं तृतीय स्थान शाविली ने प्राप्त किया।
कॉलेज की प्रबंधक कहकशां खान ने स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलीम खान डॉ नौशाद खान, डॉ तसनीमा, मो राज़ी, बृजेश यादव, कामरान खान, अनुराग यादव, मयाज अहमद, यस यादव, आशीष अस्थाना, मोनिका श्रीवास्तव, लालचन्द यादव, आफरीन कौसर, गुलशन बानो उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता कामरान खान ने किया। अन्त में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलीम खान ने आभार व्यक्त किया।