चौड़ीकरण की धीमी रफ्तार पर फूटा गुस्सा
जनता ने मिट्टी पाट शुरु किया आवागमन
शाहगंज(जौनपुर)23दिस.। नगर के जेसीज चौक पर बन रहे नाले को रविवार सुबह जनता ने मिट्टी पाट कर खोल दिया। चौक पर माह भर से नाला निर्माण कार्य चलने से मेनरोड के लोगों का व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका था।
बीते एक वर्ष से नगर मे चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। वहीं एक माह से जेसीज चौक पर नाला निर्माण कार्य हो रहा है। साथ ही एक सड़क अभी खुला नहीं था कि पीडब्ल्यूडी ने डाकघर तिराहे पर भी रास्ता बंद कर नाला निर्माण प्रारंभ कर दिया। जिसके चलते व्यापारियों को भूखमरी की नौबत आ चुकी है। पीडब्ल्यूडी, जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के आना कानी करने से आजिज आ चुकी जनता ने रविवार को मौके पर मौजूद जेसीबी से नाले के अगल बगल मिट्टी डाल आवागमन प्रारम्भ कर दिया। इस मौके पर सतेंद्र मोदनवाल, हिन्दू युवा वाहिनी मंत्री सभासद अक्षत अग्रहरि, शीम अग्रहरि ‘सिम्पू’, राकेश अग्रहरि, अमरनाथ साहू, गुड्डू सोनी, सोनू अग्रहरि मौजूद रहे।