लेखपाल को धमकी देने पर मामला दर्ज
जिलाध्यक्ष समेत तहसील अध्यक्ष व लेखपाल लामबंद
शाहगंज(जौनपुर)23दिस.। हाईकोर्ट मे चल रहे प्रकरण की जांच करने गये लेखपाल के साथ हाथापाई एवं फोन पर जान से मारने की धमकी पर लेखपाल संघ द्वारा एसडीएम शाहगंज को प्रकरण की जानकारी दी गई।वही रविवार को जनपद से जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी मुख्यालय व कोतवाली पर आकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
तहसील क्षेत्र के अरगूपुरखुर्द गांव में तैनात लेखपाल अशोक कुमार कुशवाहा को हाईकोर्ट में चल रहे मुरली बनाम रामआसरे आदि के प्रकरण में जाचं करने शनिवार को गये थे। जाचं के दौरान मुरली यादव व श्याम वीर द्वारा लेखपाल अशोक कुशवाहा व सुरेन्द्र कुमार के साथ बदसलूकी की गयी। जिसके बाद लेखपाल वापस आकर एसडीएम को प्रकरण की जानकारी दी। वहीं शाम को श्याम वीर द्वारा अशोक कुशवाहा के मोबाइल पर बात कर पुनः जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी जानकारी अशोक ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार, तहसील अध्यक्ष दूधनाथ को दी गई। जिस पर आक्रोशित लेखपाल रविवार को प्रातः कोतवाली आ डटे। जहां मुरली व श्याम वीर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। वही श्याम वीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। पिता मुरली अभी फरार बताया जाता है।
कोतवाली में जिलाध्यक्ष संजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनन्द भट्ट, तहसील अध्यक्ष दूधनाथ, लेखपाल सुरेंद्र पटेल,नवीन,अजय वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, वरुण यादव मौजूद रहे ।