जौनपुर(8मार्च)। मुँगराबादशाहपुर क्षेत्र के जानेमाने वैद्य व स्थानीय पत्रकारिता जगत के स्तम्भ , वरिष्ठ पत्रकार आर्युवेद धन्वन्तरि पत्रिका के प्रधान संपादक वयोवृद्ध गंगाधर द्विवेदी (92) का रविवार को दिन में 11 बजे निधन हो गया । वह पिछले लगभग एक माह से अधिक समय से बीमार चल रहे थे । वैद्यराज के निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके मुंगरा बादशाहपुर आवास पर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त किए । द्विवेदी के आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया । बताते है कि वैद्यराज गंगाधर द्विवेदी जड़ीबूटी के माध्यम से वर्षों से लोगों का उपचार करते चले आ रहे थे । पत्रकारिता जगत मे गंगाधर द्विवेदी ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी और क्षेत्र में पत्रकारिता जगत के स्तम्भ कहे जाते थे। वह लगभग 30 वर्षो से अधिक समय तक अमृत प्रभात समेत कई हिन्दी दैनिक प्रमुख अखबारों मे पत्रकार के रुप मे कार्य किया । मृदुभाषी , मिलनसार वरिष्ठ पत्रकार गंगाधर द्विवेदी समाजसेवा मे भी काफी रूचि लेते थे । उन्होंने क्षेत्र के गरीब और असहायों की सेवा के लिए इन्दिरा गाँधी ग्रामीण स्वयं सेवा अस्पताल भी खोल रखा था। जिसके माध्यम से गरीबो की सेवा करते थे । उनके निधन पर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि, पत्रकार जे एन ओझा , दीपक शुक्ल , मो0 जफर खा , नानक चन्द्र त्रिपाठी , गोपाल जी पांडेय, के पी यादव समेत अन्य पत्रकार भी उनके आवास पर पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।