जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के डीहिया गांव में आशनाई के चक्कर मे दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया, दो लोगो की सोते समय गोली मारकर 16 दिसम्बर की रात हत्या की गई थी । जिसमे साढ़े छः लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी गयी थी। हत्या के आरोप में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। खुटहन पुलिस ने बदलापुर इलाके से बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात के समय जिस वाहन का प्रयोग किया गया था, वाहन, असलहा, कारतूस और मोबाइल को भी पुलिस बरामद करने का दावा कर रही है। एसपी दिनेश सिंह पाल ने बताया कि खुटहन, केराकत व क्राइम ब्रांच की टीम ने इस घटना का खुलासा करने का काम किया है ।