प्रतिबंध के नाम पर वसूली, कैरीबैग का हो रहा खुलेआम उपयोग
शाहगंज(जौनपुर)22दिस.। स्थानीय कोतवाली एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित कैरीबैग की बिक्री का प्रयोग खुलेआम जारी है। छापेमारी के नाम पर छोटे दुकानदारों से धन उगाही जोरों पर है। जिम्मेदार एसडीएम व ईओ के गैर मौजूदगी में पालिका का एक अधिकारी व कर्मी धन उगाही मे लिप्त बताया जाता हैं।
शुक्रवार को नगरपालिका के बाहर कोतवाली रोड पर सब्जी बिक्रेताओ की दुकान पर पालिका कर्मी पहुंचे। मौजूद कैरीबैग को जब्त कर चालान करने के स्थान पर बिचौलिए के माध्यम से सौदा तय कर लिया गया। और उसे कैरीबैग देकर छोड़ दिया गया। कैरीबैग प्रतिबंध के नाम पर बड़े पैमाने पर कभी पुलिसकर्मी तो कभी पालिकाकर्मी धन उगाही मे लिप्त हैं। बताते हैं कि पुरानी सब्जी मंडी में पांच पांच सौ रुपये सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। वसूली करने वालों मे एक पालिका का इंस्पेक्टर एवं एक पालिका कर्मी बताये जाता हैं। बताते हैं कि पांच हजार रुपये जुर्माने के नाम पर वसूली की धमकी देकर यह सब खेल हो रहा है। इस सम्बंध में सन्देश 24न्यूज ईओ से फोन पर बात करना चाहा तो फोन नेटवर्क में नहीं था।