•सेट थॉमस कालेज में रही क्रिसमस की धूम
शाहगंज (जौनपुर)22दिस.। सेंट थॉमस इण्टर कालेज में शनिवार को क्रिसमस फेस्टिबल का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद ( प्रयागराज ) धर्मप्रान्त मुड़ीला डीह कादीपुर से आये फादर लेस्ली कुतिन्हा ने छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा प्रभु यीशु दया व शांति प्रदान करने वाले है । आप जिस तरह से अपने घर व शरीर को साफ रखते हैं आप उसी तरह अपने दिल को साफ रखें । उन्होंने प्रभु यीशु से जुड़ी कई बातों को विस्तार से बताई। इसके पूर्व में छात्र छात्राओं ने क्रिसमस गीत, प्यार का सागर हैं, झूमो नाचो खुशी से आज, सांता क्लॉज देखो आया , मसीह का जन्म आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें स्तुति, महक, मुश्कान, नमिशा, आकाश, जॉनसन, अंकित, विलियम ने प्रमुख भूमिका निभाई । क्रिसमस सन्देश अध्यापक राजेश जैकब व संचालन साइमन पीटर, एवं फादर सोनू ने किया।अंत मे कालेज के प्रधानाचार्य फादर एन्टोनी रोडिक्स ने सभी को अपना आर्शीवचन दिया। इस अवसर पर समरजीत मसीह, साइमन पीटर, अनुराग सिंह, पवन अग्रहरि , राजेश गुप्ता, सतीश मसीह , पिसेन्ट ऐडवेड डेनिस,संजय अगस्टीन, शैलेंद्र मिश्रा सहित अध्यापक व छात्र छात्राएं रहे।
Home / Latest / शाहगंज।प्रभु यीशु दया व शांति प्रदान करने वाले, सेंट थॉमस कालेज में बोले-फादर लेस्ले कुतिन्हा