अवैध अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,संचालक फरार।
जौनपुर(21दिस.) मुंगराबादशाहपुर के गजराजगंज मोहल्ले में स्थित अवैध अस्पताल के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को मुकदमा पंजीकृत करा दिया। मुकदमा दर्ज होते ही संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी सिंह के नेतृत्व में टीम ने मां केवला देवी अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।अवैध रुप संचालित अस्पताल पर आरोप है कि 15/16 दिसंबर की रात इटहरा गांव निवासी महिला का प्रसव कराया।प्रसव के बाद अस्पताल संचालक ने रु.13000 अस्पताल का बिल भुगतान करने हेतु कहा।बिल भुगतान न करने पर जच्चा बच्चा को रोक लिया घर नहीं जाने दिया।जिसकी शिकायत परिजन समुंदर लाल विश्वकर्मा निवासी इटहरा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल पर पहुंचकर जच्चा बच्चा को मुक्त कराया।जांच में अस्पताल अवैध रूप से संचालित पाया गया।जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया।गठित टीम ने अस्पताल संचालक दुर्गेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।फिलहाल मुकदमा दर्ज होते ही संचालक अस्पताल का बोर्ड उतारकर ताला बंदकर फरार हो गया।