वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ में गणेश व सरिता ने मारी बाजी
जौनपुर(21दिस.) जलालपुर क्षेत्र के बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलालपुर में शुक्रवार को दो दिवशीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में गणेश कुमार गोंड बीए पार्ट टू व बालिका वर्ग सरिता प्रजापति एमए पार्ट एक नए बाजी मारी।बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ दीपक यादव बीए पार्ट टू प्रथम,सूरज यादव बीए पार्ट द्वितीय,1500 मीटर रवि यदाव बीए पार्ट टू प्रथम,रतन निषाद बीए पार्ट वन द्वितीय, पुरुष वर्ग शाटपुट में रविशंकर यादव एमए पार्ट वन प्रथम,राजकुमार पटेल बीए पार्ट थ्री द्वितीय, पुरुष वर्ग लम्बीकुद में धीरज कुमार बीए पार्ट टू प्रथम,शलीम बीए पार्ट थ्री द्वितीय रहे।छात्राओं के 1500मीटर दौड़ में सरिता प्रजापति एमए पार्ट वन प्रथम,पुष्पा यादव बीए पार्ट टू द्वितीय, शाटपुट में पूजा यादव एमए वन प्रथम,ऋतु यादव बीए पार्ट वन द्वितीय, लम्बीकुद आकांक्षा यादव बीए पार्ट वन प्रथम,रूबी गुप्ता एमए वन द्वितीय, डिस्कस्थ्रो में पूजा यादव एमए पार्ट वन प्रथम,नीलम देवी बीए पार्ट थ्री द्वितीय रही।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव व मनोविज्ञानविद प्रो डॉ विजय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह,प्रबन्ध समिति के सदस्य प्रभुनाथ सिंह, प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने माँ सरस्वती तथा महाविद्यालय के संस्थापक ठाकुर समर बहादुर सिंह व सहसंस्थापक मताबख्श सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।छात्राओं द्वारा कुलगीत सरस्वती बन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ गायत्री प्रसाद सिंह, डॉ अल्केश्वरी सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह संजय नरायण सिंह, प्रमय सिंह मटरू सिंह रामसिंह यादव,रतन गुप्ता आदि मौजूद रहे।