जौनपुर(03फरवरी)। मड़ियाहूं ब्लाक के बड़ेरी गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में करीब 52.97 प्रतिशत वोट पड़े।चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशियों नीलम देवी, किरन देवी, दुर्गावती देवी व ज्योति देवी का भाग्य मत पेटी में बन्द हो गया।ग्राम पंचायत में कुल 2199 मतदाताओं में 1165 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें 615 महिला व 550 पुरुषों ने अपना वोट दिया।सुबह से दोपहर तक मतदान करने वालो में सुस्ती रही।दोपहर बाद मतदाताओं ने पहुँचकर अपना वोट दिया।गांव के प्राइमरी विद्यालय पर मतदान केन्द्र बनाया गया था।सुबह से ही बूथ के आसपास भारी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी सुरक्षा में लगे रहे।सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ देवेन्द्र यादव के अलावा सीओ अवधेश कुमार शुक्ला व तहसीलदार भी बूथ पर पहुँचकर जायजा लिया और मतदाताओं से जानकारी ली।बूथ पर बरसठी थाने के इंस्पेक्टर मुन्नाराम, मड़ियाहूं कोतवाली के अलावा क्राइम ब्रांच प्रभारी रमेश यादव सहित पीएसी के जवान डटे रहे।