मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण नहीं ले रहा है अंगूठा का निशान
जौनपुर(21दिस.)मुफ्तीगंज विकास खंड के क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान पर राशन राशनकार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों को हर माह ई-पास मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण कार्ड धारक दुकान पर जाकर बिना राशन लिए लौट जाते है। ई-पास मशीन के अंगूठा का निशान नहीं ले पाने पर उपभोक्ता अपना काम धन्धा छोड़ कर घंटो इन्तजार करते है अथवा चार पांच दिन तक राशन की दुकान पर चक्कर काटते है। जब कि कोटेदार को पांच तारीख से लेकर महीने के अंत तक राशन देना है लेकिन 21तारीख तक केवल 20%से लेकर 30% तक राशन बट पाया है। फोन से हुई बात पर आपूर्ति विभाग के डीएसओ अजय प्रताप सिंह का कहना है कि मशीन में अंगूठा लगने की कमी आ रही है लेकिन जिन उपभोक्ता को राशन नहीं मिला है वह 25तारीख के बाद अधार कार्ड जैसे आई डी प्रूफ ले जाकर राशन ले सकता है, बिना अंगूठा लगाये यह सरकार के तरफ से तीन दिन का विकल्प है। मशीन की परेशानी को आती है उसको जल्द ही दूर कर लिया जायेगा।