जौनपुर।(20दिस.) बरसठी के आदमपुर निगोह गांव में स्थित श्रीराम पीजी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित स्व. ब्लाक प्रमुख हीरावती देवी के आदमकद मुर्ति के अनावरण समारोह में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी और पत्रकार पानी के लिए तरस गये। सुबह 8 बजे से पहुँचे सुरक्षा कर्मी शाम 5 बजे तक सुरक्षा में मुस्तैद रहे। इस बीच उन्हें पानी तक नही मिल पाया। किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने बाजार से नास्ता मंगवा कर अपनी भूख और प्रयास दूर किया। लेकिन पत्रकारों ने वैसे ही मौके पर कवरेज के लिए डटे रहे। देर होने के कारण लोग पानी व नास्ता के लिए बेचैन होने लगे। सुरक्षा में लगे पुलिस 2 किमी बाजार में जाकर सामान खरीदे। भीड़ बढ़ने पर सामान भी खत्म हो गया। चाय नास्ता के लिए लोग परेशान दिखे।