स्कूल के लिए घर से निकली छात्रा गायब
लड़की के पिता ने थाने में दी तहरीर
जौनपुर (19दिस.) मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे स्कूल के लिए निकली इन्टर की छात्रा रास्ते से गायब हो गयी ।छात्रा के पिता ने इटहरा निवासी एक युवक के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा मुंगराबादशाहपुर के एक इंटर कालेज मे इंटर की छात्रा है ।कल वह कालेज जाने के लिए घर से निकली और रास्ते से गायब हो गयी। शाम को छात्रा जब घर नही पहुंची तो परिजन परेशान हो गये वह भागकर स्कूल आये तो पता चला कि वह स्कूल ही नही आई थी। सहेली व नाते रिश्तेदारों के यहां खोजने के बाद भी छात्रा का पता नही चला तो छात्रा के पिता ने इटहरा गांव के एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर थाने मे दे कर न्याय की गुहार लगाई।