जौनपुर(31दिसंबर)। नेवढ़िया क्षेत्र के बासापुर स्थिति क्रीड़ा केंद्र मैदान में आयोजित अखिल भारतीय विशाल विराट कुश्ती दंगल में हरियाणा और पंजाब के पहलवानों का दबदबा रहा। कुश्ती में लगभग 60 जोड़ी महिला व पुरुष पहलवानों ने अपने कुश्ती का प्रदर्शन किया।
मंगलवार को दोपहर में अखिल भारतीय विशाल विराट दंगल का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह और प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दंगल में राजस्थान,सहारनपुर,हरियाणा, दिल्ली, नेपाल, पंजाब जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर के पहलवानों ने जोर आजमाईश की। रोमांचक कुश्ती दंगल में नेपाल के देवा थापा की 5 जोड़ी पहलवानों से कुश्ती कराई गई लेकिन थापा के सामने किसी पहलवानों का नही चला।थापा ने बड़े से बड़े पहलवानों को दो से तीन मिनट में ही धूल चटा दिया।कुस्ती में 12 जोड़ी कुश्तियों का निर्णय हो पाया। बाकी बची कु्श्ती का नतीजा नहीं निकल सका।गंगा पहलवान अयोध्या ने शुभम जौनपुर, मुन्ना पहलवान राजस्थान ने सन्तोष वाराणसी, हिन्दू पहलवान हरियाणा ने डब्बू पहलवान जौनपुर, देवा थापा नेपाल ने सूरज पहलवान अयोध्या, अजीत दिल्ली ने नीरज वाराणसी, राहुल गाजीपुर ने अजय पहलवान जौनपुर, ओमकार पंजाब ने वीरेन्द्र पहलवान मिर्जापुर, नितिन जौनपुर ने विशाल वाराणसी को पटखनी दी। सचिन वारणसी और आकाश जौनपुर, आशीष जौनपुर और वाराणसी रामबाबू, सौरभ वाराणसी और आकाश जौनपुर ,मयंक जौनपुर और अनिकेत वाराणसी के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके अलावा भी प्रमोद मुगलसराय और राजबहादुर सतमेसरा, अजीत वाराणसी और कमलेश चन्दौली, गौरव डीरेका और अभिषेक कोनिया, धर्मेन्द्र अजगरा और जगदीश धर्मापुर, रामआशीष चौबेपुर और लक्ष्मण धर्मापुर, सुनील धर्मापुर और विनोद, चोलापुर, गोविंद अजगरा और बहादुर गाजीपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा और महिला पहलवान सोनी वाराणसी ने रेनू पहलवाल मिर्जापुर, मुनीता पहलवान दिल्ली ने अनामिका पहलवाल हरियाणा को चित किया। सबसे बड़ी और रोमांचक कुश्ती नेपाल के पहलवान देवा थापा के सोनू पहलवान अयोध्या और वाराणासी के राहुल पहलवान के बीच हुआ। यह मुकाबला 13 मिनट तक चला मुकाबले में नेपाल के देवा थापा ने अपने दांव पेंच से सोनू पहलवान अयोध्या को पटखनी दे दिया। कुश्ती दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शक ताली बजाकर पहलवानों का हौसला अफजाई करते रहे। निर्णायक की भूमिका में कालू पहलवान व उमा पहलवान ने निभाई। संचालन लल्ला पहलवान ने किया। इस मौके अपूर्व तिवारी, राधेश्याम यादव, शिवशंकर सिंह, दयाशंकर सिंह, आशीष सिंह मुन्ना, मेहीलाल पटेल, हजारा पहलवान,अशोक दुबे,संतोष मिश्रा,सुरेंद्र दुबे,नाहर सिंह,सिंटू मिश्रा,अरुण यादव, राकेश त्रिपाठी, इंद्रजीत पाल, मरतण्ड सिंह, संजय आजाद आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजक ब्लाक प्रमुख रामनगर अरविन्द सिंह मखड़ू ने आये हुए सभी आगंतुकों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।