जौनपुर(31दिसंबर)। रामपुर बाजार क्षेत्र रामपुर सहित रामपुर से जुड़े आसपास के गांवों को रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा का प्रस्ताव 31 दिसंबर को कैबिनेट की हुई बैठक में पास हो जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
ब्लॉक प्रमुख रामपुर नंदिनी जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल, भोरिक सोनकर, सुधाकर दीक्षित, बाबाराम चौरसिया आदि लोगों ने कहा कि रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से बाजार क्षेत्र सहित सटे हुए गांव का पूर्ण रूप से विकास होगा ।
इस बाबत विधायिका डॉक्टर लीना तिवारी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से ही रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रही थी, संयोग ही था कि 31 दिसंबर को प्रस्ताव पास हो गया है।
इस बाबत पूर्व विधायिका श्रद्धा यादव ने कहा कि कि मैं सन् 1914 -15 से रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव रखा। नगर पंचायत का दर्जा के लिए आबादी कम हो रही थी उस समय आसपास के गांवों को जोड़कर नगर पंचायत का दर्जा के लायक बनवाया गया। सन 2016 -17 में सारा कार्य पूर्ण रूप हो गया था, परंतु आचार संहिता लग जाने के कारण कार्य रुक गया था ।
देर रात में सूचना मिलने पर ।