जौनपुर(30दिसंबर)। वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर सोमवार शाम 6 बजे कनौरा गांव में वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही कार असंतुलित हो सड़क के किनारे स्थित पोखरे में जा गिरी जिससे उसमे सवार दो लोगों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर दोनों को कार सहित बाहर निकाला। इसके बाद जर्जर सड़क के कारण हादसा होने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने समझा बुझाकर कर मामला शांत किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की तरफ से कार सवार दो लोग आजमगढ़ की ओर जा रहे थे ।कार कनौरा गांव पहुंची ही थी कि असंतुलित हो सड़क के बगल में स्थित तालाब में जा गिरी।पुलिस को सूचना देने के साथ ही ग्रामीण अथक परिश्रम कर कार सहित दोनों को टैक्टर से बाहर निकाला।कार लॉक होने के कारण कोई बाहर नहीं निकल पाया था।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बीरीबारी डोभी लायीं जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों में एक कि पहचान अमित कुमार (35) पुत्र श्याम नरायन निवासी दुसरा भानु प़ताप बिलरियागंज आजमगढ़ के रूप में लाइसेंस के आधार पर हुई।उधर ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को हादसे का कारण बताते हुए जाम लगा दिया।सूचना पर पहुंचे एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक थानाध्यक्ष निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।कार निकालने के दौरान उसमें से शराब की बोतलें मिली।