जौनपुर(30दिसंबर)। वाराणसी जफराबाद रेल प्रखंड पर स्थित हौज गांव के पास सप्ताह भीतर दूसरी बार रेल पटरी टूट गई। रविवार को देर रात करीब 2:00 बजे पेट्रोलिंग करते समय पेट्रोलमैन की नजर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक जफराबाद तथा सिरकोनी को दी। सूचना के बाद हरकत में आते हुए स्टेशन अधीक्षकों ने कासन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया।
सोमवार को पेट्रोलमैन द्वारा रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग की जा रही थी। हौज गांव के पास पेट्रोलिंग करते समय उसने देखा कि वाराणसी से जफराबाद दिशा की अपलाइन की रेलवे पटरी टूटी हुई थी। लगभग दो इंच का गैप आ गया था। उसने तत्काल इसकी सूचना जफराबाद स्टेशन अधीक्षक संजीव सिंह को दिया। स्टेशन अधीक्षक ने सूचना को आगे बढ़ाते हुए इसकी जानकारी सिरकोनी स्टेशन अधीक्षक को दिया। जानकारी होने के बाद ट्रेनों को कासन पर चलाया गया। इस दौरान एलबी पैसेंजर, वरुणा एक्सप्रेस, गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस,एसजेबी पैसेंजर, अमृतसर हावड़ा तथा पांच माल गाड़ियों को कासन पर निकाला गया। दोपहर में 11:00 बजे से 12:30 बजे तक रूट ब्लॉक कर रेल पटरी का मरम्मत कार्य शुरू किया गया। ज्ञात हो कि रेल पथ निरीक्षक अधिकारियों ने घटना को छुपाने के प्रयास में पत्रकार को फोटो करने से मना कर दिया। फोटो करने गए पत्रकार से नाराजगी जाहिर कर बहस कर लिए। हालांकि उनके घटना को छुपाने की कोशिश नाकाम रही।