स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धज्जियां ,शो पीस रखा कूड़ा दान—
मार्ग तक कूड़ा बिखरने से राहगीर परेशान-
मूर्ख दर्शक बना ग्राम प्रधान–
जौनपुर(20दिस.) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरुक कर रहे हैं वहीं ही मुंगरा बादशाहपुर कस्बे से सटा हुआ गांव कमालपुर में स्थित प्रतापगढ़ रोड पर मार्ग में कूड़ा के अंबार लगा होने से स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और तो और वहीं पर रखा शोपीस कूड़ा दान ग्राम प्रधान की निष्क्रियता को बयां कर रहा है। दुर्गन्ध युक्त इसी मार्ग से लोग आवागमन करने को विवश हैं हालात यह है कि उक्त स्थान पर लोग रोज कूड़ा गिराया जा रहा है इसी मार्ग से स्कूली बच्चों का आवागमन भी होता है जहां पर उसी रोड पर दर्जनों विद्यालय एलआईसी ऑफिस तथा 3 हॉस्पिटल महज 100 मीटर सटा हुआ है बच्चे तथा राहगीर नाक बंद करके उक्त मार्ग से गुजरते हैं लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान सदस्य जिला पंचायत सहित सेक्रेटरी व वीडियो को तथा जनप्रतिनिधियों से की लेकिन किसी के कानों मे जू नहीं रेगी! ग्रामीणों व आसपास के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्याओं निजात दिलाने की मांग की!