जौनपुर(26दिसंबर)। केराकत क्षेत्र के ग्राम कछवन स्थित एक कुंए में 3 दिन पूर्व गिरे 2 नील गायों को ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने अथक प्रयास कर जिन्दा बचा लिया।
बताया गया है कि उक्त गांव के पोखरा पुरवा स्थित खेतों के बीच में बने 45 फिट पुराने कुंए में घास चरते चरते रात में 2 नीलगाय गिर गए थे।शौंच करने गए ग्रामीणों ने कुएं से आवाज सुनकर देखा कि 2नीलगाय गिरे हुए हैं।जिसकी सूचना प्रधान पति धर्मेन्द्र कुमार को दी।धर्मेन्द्र कुमार ने वन विभाग सूचना दिया।सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश, वन दरोगा कुंवर भरत सिंह, हरिहर प्रसाद, वन रक्षक चंद्रशेखर यादव, दिलीप मिश्रा, रामदुलार यादव, विपिन यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद नीलगायों को सुरक्षित कुएं से निकाल कर प्रथम उपचार के बाद जंगल मे छोड़ दिया।