जौनपुर(26दिसंबर)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मनापुर (नोकरा) गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार रात में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची डायल 112 ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नेवढिया थाना क्षेत्र के मनापुर(नोकरा) गांव में अब्दुल अजीज व अकरम अली के बीच वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात करीब 8 बजे विवादित जमीन में घूर डालने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे व धारदार हथियार से जमकर मारपीट हो गई, मारपीट के दौरान एक पक्ष से अब्दुल अजीज 60 वर्ष, मोहम्मद यूनुस 55वर्ष ,मोहम्मद युसूफ 45 वर्ष, जुबेदा बेगम 55वर्ष, जमीला बेगम 30वर्ष, खुशबुनिशा 30 वर्ष, मेहरूनिशा 42 वर्ष, गुलाम शाबिर 32 वर्ष,और दूसरे पक्ष से अकरम अली 50 वर्ष, नसीम अली 28वर्ष, सफिया 30 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद पहले पक्ष से सभी घायलों को व दूसरे पक्ष से अकरम व नसीम सहित 10 घायलों को गंभीर चोट होने कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पहले पक्ष से अब्दुल अजीज, यूनुस, यूसुफ की हालत नाजुक बताई जा रही है। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर थाने में नही देने के कारण थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया ने बताया कि मारपीट हुई है लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नही दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।