जौनपुर(25दिसंबर)। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवां निवासी जनता इण्टर कालेज रतनूपुर के प्रवक्ता डॉ डीपीएन सिंह की बड़ी बेटी शैव्या सिंह तथा केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा रग्घूपुर निवासी विनय कुमार सिंह प्रवक्ता श्री गणेश राय इण्टर कालेज डोभी की बेटी रक्षिता सिंह ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वे दीक्षांत समारोह में बीएचयू मेडल प्राप्तकर जौनपुर का नाम रोशन किया है।
मालूम हो कि शैव्या सिंह के सिर पर बेस्ट स्टूण्डेन्ट का ताज तो सजा ही साथ ही साथ उसने बीएससी एग्रीकल्चर 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किया है।बीएचयू के एग्रीकल्चर के शैक्षणिक इतिहास में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर मेधावी छात्रों की प्रसूनपट्टिका में सबसे ऊपर अपना नाम अंकित कराने वाली जौनपुर की इस होनहार बेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी खिताब अपने नाम किया है।बीएचयू मेडल पाने वाली जौनपुर की मेधावी बेटियां शैव्या सिंह व रक्षिता सिंह ने वह इतिहास रचा है जिसे पाने की विश्वद्यालय के प्रत्येक मेधावियों की तमन्ना रहती है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कृषि संकाय की स्नातक टॉपर्स को सांस्कृतिक क्षेत्र का भी सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त हुआ है। बता दे कि शैव्या सिंह इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली से प्लांट पैथालॉजी में एमएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है।बीएचयू मेडल पाने की खुशी में शैव्या सिंह की अध्यापिका माँ मीनाक्षी सिंह ने बताया कि हमे अपनी बेटियों पर गर्व है। मेरी दूसरी बेटी रम्या सिंह भी सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में समूचे भारत मे आठवी रैंक हासिल की थी और वह दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। दूसरी तरफ रक्षिता सिंह ने सामाजिक विज्ञान संकाय से परास्नातक परीक्षा 2019 में समूचे विश्विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किया है।रक्षिता सिंह ने भी कुल तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किये।इसके पूर्व शिक्षक की होनहार बेटी रक्षिता ने नेट और जेआरएफ भी उत्तीर्ण कर लिया है।रक्षिता की इस उपलब्धि पर फूले नही समा रहे पिता विनय कुमार सिंह कहते है कि मेरी बेटी मेरा अभिमान है।समारोह से लौटे दोनों मेधावियों के परिजनों ने कहा कि पं0 मदन मोहन मालवीय के पौत्र बीएचयू के चांसलर गिरधर मालवीय तथा वाइस चांसलर डॉ राकेश भटनागर के हाथों बेटियों को सम्मानित होता देख अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई।बेटियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के डॉ तारकेश्वर सिंह प्रधानाचार्या रजनी द्विवेदी पूर्व प्रधानाचार्य बच्चन सिंह शिक्षक संघ प्रदेशीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ध्रुव कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह मुरली पाल डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह प्रेमचन्द शुक्ल बीरेंद्र बहादुर सिंह राजेश सिंह सन्तोष सिंह अमित सिंह डॉ इंद्रपाल सिंह तथा डा दिनेश सिंह ने बधाई दी है।