जौनपुर(23दिसंबर)। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं विकास खंड पर आंगनवाड़ी कार्यालय में सोमवार को बाल विकास परियोजना द्वारा किशोरियों बालिकाओं के लिए (एस.ए.जी.) के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ को किया गया। जिसमें उपस्थित30 किशोरियों को साफ सफाई व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी। जिसमें उनको आयरन की गोली प्रत्येक दिन खाने के लिए बताया गया।
इसके साथ ही कोतवाली की सब इस्पेक्टर दीप्ति सिंह ने कहा कि महिलाओं को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।उनका उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि महिला अपराध रोकने के लिए सजग रहें व पुलिस की सहायता ले।अन्त मे उपस्थित किशोरियों को एक पैकेट दिया गया।जिसमें चना, मक्का व मूंग आदि को दिया गया जिसमें अंकुरित करके खाने के लिए बताया गया है। किशोरियों को अधिक साफ-सफाई व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कांस्टेबल शालिनी सिंह ,सीडीपीओ इंद्र सनी देवी आदि लोग रहे।
Home / Latest / जौनपुर। सखी सहेली कार्यक्रम में किशोरियों को दिया गया, प्रशिक्षण मड़ियाहूं में हुआ कार्यक्रम