30 लाख के अवैध मादक पदार्थ सहित शराब बनाने के उपकरण को किया जब्त।पाँच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
नेवढ़िया(जौनपुर) थाना क्षेत्र के तरती गांव स्थित शराब के अवैध फैक्टी पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने पाँच लोगों को हिरासत में लेकर लगभग 30 लाख के मादक पदार्थ व शराब बनाने के अन्य उपकरण सहित तीन गाड़ियों को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के तरती गांव में कई वर्षों से चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन की शिकायत आबकारी विभाग को कई दिनों से मिल रही थी, शिकायत को संज्ञान में लेकर जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने अपनी टीम व पुलिस की मौजूदगी में रविवार की भोर में थाना क्षेत्र के तरती गांव में छापेमारी किया।जहां छापेमारी के दौरान उक्त गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई वर्षों से संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री से तीन गाड़ियों को बरामद किया। बरामद गाड़ी स्विफ्ट डिजायर संख्या UP65 CE1615 से 500 रैपर क्यूआर कोड सहित व 200ml के 215 शराब के बॉटल व 43 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। वही मौके से बरामद बोलेरो पिकअप संख्या UP62 AP6641 पर लदे 200 लीटर के दो ड्रम व 3 गैलन मिले जिसमें लगभग 400 लीटर स्प्रिट व गाड़ी से 625 नए खाली बॉटल व सील लगे एक हजार ढक्कन भी बरामद किए गए। वही मौके से बरामद एक बोलेरो संख्या UP62 AQ 0538 गाड़ी से पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तीन किलो गाँजा ड्राइवर सीट के नीचे से बरामद किया। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने मौके से रीता जायसवाल, जय देवी, राम लखन, विशाल जायसवाल, अमन जायसवाल को हिरासत में ले लिया। आबकारी टीम द्वारा बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजनारायण चौरसिया ने बताया कि बरामद किए गए सामानों को जब्त कर लिया गया है, और सभी पांचों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी टीम में जिला आबकारी अधिकारी, घनश्याम मिश्रा,आबकारी निरीक्षक मड़ियाहूं अरुण कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक मछलीशहर शत्रुघन वर्मा, आबकारी निरीक्षक केराकत दिनेश कुमार, आशा, थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया, एसआई महेंद्र यादव, सीपी सिंह, पारसनाथ यादव, संयुक्त टीम शामिल रहे।