जौनपुर(22दिसंबर)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव में रविवार को नागरिकता संशोधन बिल पर जुलूस निकालने की रणनीति की सूचना जैसे पुलिस अधिकारियों को मिली, प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेश मिश्रा सीओ अवधेश कुमार शुक्ल भाऊपुर गांव पहुंच कर मुस्लिम बंधुओं से मिलकर नागरिकता संशोधन बिल पर समझाना शुरू किया लेकिन गांव के कुछ लोग जुलूस निकालने पर अड़े रहे। मुस्लिमों के अड़ियल रवैए को देखकर प्रशासन ने तुरंत एक सेक्शन पीएससी, बज्र वाहन और रामपुर, मड़ियाहूं, सुरेरी, बरसठी थानों की फोर्स मौके पर बुलाकर सुबह ही भाऊपुर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। जिधर भी निगाह जाती उधर पुलिस मौजूद रहती। भारी संख्या में पहुंची पुलिस से गांव में हड़कंप मच गया। तभी गांव में एक मैय्यत पड़ जाने से जुलूस को टाल दिया गया लेकिन प्रशासन गांव में मुस्तैद रहकर चक्रमण कर रही है।