पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर धरने पर थाने के गेट पर बैठा युवक।
जौनपुर (20दिस.)। मुंगरा बादशाहपुर थाना मे पीड़ित युवक की सुनवाई जब थाने मे नही हुई तो वह न्याय के लिए थाने के गेट के बगल धरने पर बैठ गया। देर रात तक जब वह नहीं गया तो पुलिस वालों ने उसे गांलिगा देकर भगा दिया। जबकि थानाध्यक्ष मामले से अनभिज्ञता जता रहे है।
नगर के गुड़हाई मुहल्ला निवासी अजय कुमार यादव का आरोप है कि मुहल्ले के कुछ लोग उसके घर आने जाने का रास्ता बंद कर दिये है विरोध करने पर उसे मारने पीटने की धमकी दी जा रही है । इस बाबत जब वह थाने मे सुबह प्रार्थना पत्र लेकर गया तो थाने मे उसे न्याय नही मिला आरोप है कि उसे गाली देकर भगा दिया। पुलिस के ब्यवहार से दु:खी होकर युवक सुबह ही थाने के गेट बगल बैठ गया। उसका कहना है कि पुलिस न्याय करने के बजाये उसे धमका रही है। इस संबन्ध मे जब थानाध्यक्ष शशिभूषण राय से बात की गयी तो उन्होने कहा कि मुझे कोई जानकारी नही है कि थाने के गेट के बगल कौन और क्यों बैठा है।