जौनपुर(20दिसंबर)। नेवढ़िया क्षेत्र के जूड़पुर गाँव मे डायरिया की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत पर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव मे भ्रमण कर डायरिया बीमारी से बचने के साथ चपेट में आए मौजूद मरीजों का उपचार कर रही है।
बता दें कि गुरुवार रात को अचानक बच्चू दुबे के पुत्र सोनू की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी दस्त के साथ पेट मे तेज दर्द शुरू हो गया।परिजन बच्चो को निजिअस्पताल ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। परिवार में पहले से ही मोनू दुबे 37वर्ष, अमन 14 वर्ष,मेघई 13 वर्ष उल्टी दस्त होने कारण निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंंची स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है।इस संबंध में सीएचसी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लक्षण डायरिया का ही है तवियत खराब होने पर सही समय पर उपचार ना होने से किशोर की मौत हुई है।