Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर(19दिसंबर)। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज तथा प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व मेंअपराधियों तथा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सरपतहां पुलिस को चोरी में संलिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था कायम रखने हेतु बुधवार की रात पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि भुसौड़ी गांव में चोरी के असफल प्रयास की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।प्राप्त सूचना के अनुक्रम में उक्त गांव निवासी राज बहादुर सिंह पुत्र विषम्भर सिंह तथा बाँके सिंह पुत्र पलक धारी सिंह के यहां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान राज बहादुर सिंह की नींद खुल गई,आहट होने पर चोर भागने का प्रयास करने लगे तथा अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में हीं कहीं छिप गये।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुधीर कुमार व कांस्टेबल धनंजय सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए गांव वालों की मदद से गांव के बगल जंगल से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बुमकहां गांव निवासी संत राम लोना पुत्र छोटकुन लोना तथा थाना क्षेत्र के हीं भटौली गांव निवासी जितेन्द्र लोना पुत्र सूबे लाल तथा प्यारे लोना पुत्र नौरंग लोना के रूप में हुयी।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने बिना नम्बर की एक पल्सर बाइक तथा दो मोबाइल बरामद किया। मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 457, 380, 411, 511 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!