• भाजपा का अंधेरी में हुआ ‘मी सावरकर’ कार्यक्रम
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई(19दिसंबर)। भारतीय जनता पार्टी अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र ने अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास ‘मी सावरकर’ कार्यक्रम आयोजित कर राहुल गांधी को स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर के प्रति तथाकथित अपमानजनक बयान देने के लिए माफी मांगने की मांग किया।
इस अवसर पर मनपा के/पूर्व प्रभाग समिति के चेयरमैन सुनील यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 83 सालों तक भारत माता की सेवा की हो और देश की आजदी के लिए काले पानी की सजा काटी हो, उसके विषय में राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी जो सच नहीं है। सावरकर ने जेल से रिहा करने के लिए ब्रिटिश सरकार की ओर से रखी शर्तों को स्वीकार किया था। राहुल गांधी का यह बचकाना आरोप है। जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे।
यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कार्यों की सराहना कर कहा कि जो काम कांग्रेस ने 72 सालों में नहीं किया वह काम मोदी और शाह ने 6 सालों में कर दिखया। कांग्रेस के लोग सत्ता से दूर होते ही अनाप- शनाप बयान देना शुरू कर दिए हैं, जो उनकी घटिया सोच का प्रमाण है। कांग्रेस के लोग चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन अब उन्हें दोबारा सत्ता नहीं मिलने वाली है। क्योंकि पब्लिक उनकी नीतियों से अच्छी तरह अवगत हो चुकी है।
इस अवसर पर भाजपा अंधेरी मण्डल अध्यक्ष विलासिनी चव्हाण, महामंत्री जगत गौतम, उमेश राणे, नरेश आडकर, राकेश तिवारी, पप्पू सिंह, प्रमोद पेडणेकर, भूषण चव्हाण, कुसुम सिंह भारती उफाले, संजय चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।