भागवत पुराण का पांचवे दिन अमृत पान में डूबे श्रद्धालु ।
जौनपुर(19दिस.) मीरगंज (करियांव बारी) में सात दिवसीय भागवत पुराण कथा के संगीत मय कथा का श्रवणपान पांचवे दिन भक्तों ने किया| कथा में भगवान श्री कृष्ण और पूतना के कथा का श्रवण पान कर अमृत मय संगीत की धारा में भक्त डुबकी लगाते रहे।
करियाव बारी में विश्वनाथ सिंह के यहां पिछले 15 दिसंबर से वृंदावन से पधारे भागवत कथा वाचक श्री विष्णु शरण जी महाराज के श्रीमुख से अविरल भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है| आज के कथा में श्री महाराज और उनके साथ पधारे भागवत पुत्रों द्वारा उद्धव, ब्रजगमन एवं रुक्मिणी विवाह का मंचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस को पूरे समय तक पिलाते रहे।
कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रताप सिंह,वीरेंद्र कुमार सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह ,आकाश सिंह ,विकास सिंह ,अभय सिंह,अजय सिंह आये हुए सभी श्रद्धालुओं के सेवा भाव मे रहे। कार्यक्रम 21 दिसंबर तक चलेगा और 22 दिसंबर को विशाल भंडारा का आयोजन है। भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए विश्वनाथ सिंह ने विनम्र निवेदन श्रद्धालुओं से किया है।