जौनपुर(15दिसंबर)। सिरकोनी विकास खंड के बीरभानपुर, नत्थनपुर, सैदनपुर, कोठीलापुर आदि गॉव के किसानों ने छुट्टा पशुओं को गॉव के बाहर स्थित डीह बाबा मंदिर के प्रांगण में बन्द कर दिया।
गॉव के किसान इन पशुओं से त्रस्त हो चुके हैं।इन गॉव के लोगो की गेंहू, चना, मटर तक कि फसल को ये पशु पूरी तरह बर्बाद कर चुके है।कई किसान अपनी गेंहू की बुवाई दुबारा किए।ये छुट्टा पशु किसानों के लिए काफी घातक भी हो गए है।किसानों ने कई बार प्रधान, सेक्रेटरी से भी शिकायत किया। रविवार को इन जानवरों को किसान मिलकर उक्त मंदिर प्रांगण में बन्द कर दिए। इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी को दी गयी। उनके कहने पर सेक्रेटरी जित्तू राम यादव ने ग्रामीणों से बात किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ग्राम प्रधान बाहर है। दो तीन दिन में वे आ जाएंगे तब इंतजाम होगा। गांव के किसानों ने चंदा इकट्ठा करके पशु को चारा की व्यवस्था की।हालांकि तब तक गॉव के लोग चंदा जुटा कर पशुओं के चारा के लिए व्यवस्था की ।