जौनपुर(16दिस.)। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के खैरुद्दीनगंज स्थित रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की शाम चेन पुलिंग के चलते सुहेलदेव एक्सप्रेस घण्टे भर खड़ी रही जिसके चलते क्रासिंग के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्रांसिग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी जाम लग रही।
मंगलवार को गाजीपुर से चल कर आनन्द विहार को जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस शाम साढ़े छः बजे जैसे ही मड़ियाहूं नगर के खैरूद्दीनगंज रेलवे क्रासिंग पर से गुजरने लगी इसी दौरान किसी यात्री ने चेन खींच दिया। जिससे ट्रेन क्रासिंग के बीचों बीच रुक गई। किसी तरह घण्टे भर बाद चेन पुलिंग को सही किया जा सका। उसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाई जा सकी। ट्रेन सड़क पर रुके रहने की वजह से क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस सम्बन्ध में ट्रेन के गार्ड राधेश्याम ने बताया कि मड़ियाहूं में इस ट्रेन का स्टॉप न होने की वजह से यात्रियों द्वारा आये दिन चेन खींच कर ट्रेन रोक दी जाती है स्टेशन के आस पास अंधेरा होने की वजह से इसे सही करने में काफी समय लग जाता है।