जौनपुर(27नवबंर)। मछलीशहर क्षेत्र के मानक के अनुसार खजुरहट पक्की सड़क की मरम्मत न किये जाने पर ग्रामीणों ने रोकवा दिया।लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत व लेपन कार्य शुरु किया गया था ।
बताया जाता है कि जौनपुर-रायबरेली हाईवे से खजुरहट गांव को जोड़ने के लिये पं.दीन दयाल योजना अंतर्गत एक किमी पक्की सड़क बनी है। जिससे खजुरहट ,जुड़ऊपुर,तिवारी का पूरा आदि गांवों के लोंगो का आवागन है।शासन के गड्ढा मुक्त कराने के अभियान के तहत उक्त सड़क की लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत व लेपन का कार्य दो दिन पहले शुरु किया गया था। कुछ गड्ढों को थोड़ी गिट्टी डालकर बुद्धवार को लेपन कार्य शुरु किया गया था। ग्रामीणों ने मानक के अनुसार मरम्मत व लेपन कार्य न किये जाने का आरोप लगाते हुये निर्माण कार्य रोकवा दिया। ठीकेदार व मेठ के समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने।लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण डब्बू सिंह, नन्दलाल पटेल, अजय सिंह, सन्तोष सिंह आदि ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर व जिलाधिकारी को फोन से शिकायत भी दर्ज करा दिया।
Home / Latest / जौनपुर। मानक पर सड़क मरम्मत नहीं होने पर खजुरहट गांव के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोकवाया