Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर धर्मांतरण कर रहे चार महिला व पांच पुरुष गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर धर्मांतरण कर रहे चार महिला व पांच पुरुष गिरफ्तार

13 पेटी बाइबिल बुक, बुकलेट, व लाउडस्पीकर को पुलिस ने किया बरामद।

जौनपुर(27नवबंर)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव स्थित चर्च में बुधवार की सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया अपने दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी किये, छापेमारी के दौरान चर्च में स्थित धर्मांतरण करा रहे चार महिला व पांच पुरुष भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वही चर्च से 13 पेटी बाइबिल, बुकलेट व लाऊडस्पीकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

बुधवार सुबह हिन्दू युवा वाहनी के लोगों ने धर्मांतरण होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दी थी। पुलिस अधीक्षक सूचना पर ही तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को तत्काल मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोकने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। तत्पश्चात बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे पुलिस बल सरैया गांव स्थित चर्च पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी करते ही वहां पर उपस्थित लोग भागने लगे वही धर्मांतरण करा रहे पांच पुरुष अशोक राजभर, राजकुमार, अनिल राजभर, लालचंद राजभर, आखिलेश राजभर व चार महिला अंजू राजभर,निर्मला राजभर, पूनम, प्रभावती देवी कुल नौ लोगों को पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस थाने पर ले आकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!