Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रिहायशी कच्चे मकान में लगी आग डेढ़ लाख का सामान भस्म

जौनपुर। रिहायशी कच्चे मकान में लगी आग डेढ़ लाख का सामान भस्म

जौनपुर(27नवबंर)। नेवढिया थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में कच्चे मकान में केरोसिन के दीपक से मंगलवार रात लगभग नौ बजे आग लग गई। जिसमें घर मे रखे 20 हजार नगदी,आभुषण सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर रात में ही अग्निशमन दल व स्थानीय पुलिस पहुंची लेकिन इसके पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव गांव में ही पूरे परिवार के साथ वैवाहिक समारोह में गए थे। रात लगभग नौ बजे घर में जल रहे केरोसिन के दीपक से आग लग गयीं।जिससे घर का सारा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। जिसमें अनाज, उपयोगी कपड़ा, चारपाई, तख्ता, 20 हजार नकदी सहित महिलाओं का एक बैग में रखा आभूषण चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, झाली, लॉकेट, पायल भी जलकर नष्ट हो गया। वही रात में जब कच्चे मकान से आग की लपटें निकलने लगी तो ग्रामीण पास पड़ोस एवं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। अगलगी कि सूचना ग्रामप्रधान द्वारा अग्निशमन दल को दिया गया। अग्निशमन दल के पहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर घंटो बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। वही सूचना पर नेवढ़िया पुलिस भी मौके पर पहुचकर राहत कार्य मे जुट गई। आग बुझाने तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। ग्राम प्रधान रमेश यादव द्वारा पीड़ित परिवार को दस हजार की आर्थिक सहायता दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!