Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सीओ ने व्यापारियों के साथ की बैठक,अपराधियों से निपटने की बताई तरकीब

जौनपुर। सीओ ने व्यापारियों के साथ की बैठक,अपराधियों से निपटने की बताई तरकीब

जौनपुर(26नवबंर)। मछलीशहर नगर के रामलीला मैदान में सीओ ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराधियों से निपटने की तरकीब बताई गई।
सीओ विजय कुमार सिंह ने बैठक में सुरक्षा की दृष्टि व्यापारियों को अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी व्यवसायी को कोई घटना या दुर्घटना होने पर तुरंत 112 नंबर पर सूचना देने को कहा। उन्होंने व्यपारियो को कहा यदि सौ या 112 नही लगता तो आकस्मिक परिस्थिति में प्रभारी निरीक्षक या सीओ के नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दे। उन्होंने सभी व्यवसायी को एक ग्रुप बनवाकर उसकी सहायता से दुकानों के अलावा अपने आसपास के चौक चौराहे पर सीसीटीवी टीवी लगवाए। संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरन्त पुलिस को सूचना देने को कहा। बैठक में सीओ के अलावा प्रभारी निरीक्षक हँसलाल यादव, ओमप्रकाश, विनीत सोनी, कृपा शंकर श्रीवास्तव, मनोज अग्रहरि, मुन्ना गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!