Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी बाजार आधी रात को सिलेंडर फटने से दहला, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हुई घटना

जौनपुर। बरसठी बाजार आधी रात को सिलेंडर फटने से दहला, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हुई घटना

जौनपुर(16नवबंर)। बरसठी थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार में शुक्रवार की रात 12:00 बजे शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग जाने से मिठाई, फल, सब्जी की दुकान जलकर स्वाहा हो गए। जिसमें पांच सिलेंडर में भी आग लग गई। जिसमें दो गैस सिलेंडर फटने से बम जैसी आवाज से पूरा इलाका दहल गया। फिलहाल रात में ही किसी तरह दमकल कर्मियों एवं पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।


बताया जाता है कि बरसठी बाजार में स्थित अच्छेलाल पटेल की मिठाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समयअच्छेलाल दुकान में ही सो रहे थे आग जैसी ही लगी शोरगुल मचाते हुए दुकान से बाहर आ गए। धीरे-धीरे आग पकड़ता चला गया। जब तक आग बुझाते आग अच्छेलाल पटेल मिठाई की दुकान से सुनील कुमार सोनकर के फल की दुकान एवं सोनू पटेल की सब्जी की दुकान से होते हुए आनंद पटेल के फल की दुकान में लग गई।

आग की भयावहता से कारण किसी की आग बुझाने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। क्योंकि अच्छे लाल पटेल के दुकान में पांच रसोई गैस सिलेंडर रखा हुआ था। जिसमें आग पूरी तरह पकड़ लिया था, कब ब्लास्ट हो जाए उसका ठिकाना नहीं था। इसलिए आग बुझाने के लिए कोई करीब नहीं जा रहा था। आधे घंटे बाद एक सिलेंडर बम की तरफ तेज आवाज के साथ फूटना शुरू हुआ तो इलाका पूरी तरह दहशत में आ गया। जो लोग घर के अंदर सोए थे सिलेंडर फटने की आवाज से उठकर सड़कों पर आ गए और घटना की जानकारी एक दूसरे से लेने लगी तभी दूसरा सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ पुनः फट गया। धीरे-धीरे बाजार के लोगों को मालूम चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और सिलेंडर फटा हुआ है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस महसूस किया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों और पुलिस के साथ बाजार वासी एक साथ जुटकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!