जौनपुर(17दिस.)| रामपुर विकास खंड के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सोमवार को आयोजित किया गया | जिसमे 51 जोड़ों का विवाह कराया गया |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रामपुर एंव बरसठी क्षेत्र के 51 जोंड़ो का विवाह कराया गया| सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोङी को 24 सामान रजाई, गद्दा , सिगांर दान, आदि दिया गया एंव नवदाम्पत्ती को जीवन व्यतीत करने के लिए 20000 बीस हजार रू का प्रोत्साहन राशि दिया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लीना तिवारी विधायक मडियाहू रही| उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गरीब पिछड़े एवं वंचित वर्ग की बेटियों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू किया है जिससे आर्थिक दिक्कतों के कारण से उनकी शादी होने में बाधा नहीं आए| उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को घड़ी आभूषण एवं गृहस्थी का सामान भी उपहार में देते हुए उनकी भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता विधायक प्रतिनिधि डॉ श्याम दत्त दुबे वीडियो बरसठी राम दरस एवं रामपुर विकास खंड अधिकारी राजीव सिंह, आलोक दुबे, नाजा दुबे उपस्थित रहे|